यूको बैंक का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 312 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसके खराब ऋण (एनपीए) में कमी आने की वजह से मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़कर 312.18 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यूको बैंक ने 80 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
यूको बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 4,362 करोड़ रुपए रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,637 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा 930 करोड़ रुपए रहा, जो 2020-21 के 167 करोड़ रुपए के मुकाबले पांच गुना से अधिक है। बीते वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 18,082 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,870 करोड़ रुपए थी।
मार्च 2022 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) काफी कम होकर 7.89 प्रतिशत रह गई, जो मार्च 2021 के अंत तक 9.59 प्रतिशत थी। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 11,352 करोड़ रुपए से घटकर 10,237 करोड़ रुपए रह गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश