PCA के दायरे से बाहर आने को तैयार है UCO Bank : अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 04:38 PM (IST)

कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध लाभ दर्ज किया है। अब यूको बैंक रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) व्यवस्था से बाहर आने को तैयार है। बैंक के एक अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही।

केंद्रीय बैंक ने गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के ऊंचे स्तर तथा संपत्तियों पर नकारात्मक रिटर्न की वजह से मई, 2017 में बैंक को पीसीए के तहत डाला था। अधिकारी ने कहा, ‘हम रिजर्व बैंक से पीसीए ढांचे से बाहर निकलने के लिए संपर्क करने की तैयारी में हैं। बैंक ने लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध लाभ कमाया है।’

उन्होंने कहा कि 30 जून तक बैंक का एनपीए तथा पूंजी पर्याप्तता अनुपात का स्तर उसे पीसीए के दायरे से बाहर लाने का पात्र बनाता है। जून में समाप्त तिमाही में यूको बैंक का शुद्ध एपीए घटकर 4.95 प्रतिशत रह गया। इस दौरान पूंजी पर्याप्तता अनुपात 11.65 प्रतिशत रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 21.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News