ट्विटर में फिर आया बग, कुछ यूजर्स को दिख रहे डिलीटेड ट्वीट्स

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 05:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर पर फिर बग आ गया है और इस बार बग की वजह से कुछ यूजर्स को अतीत में डिलीट किए गए ट्वीट्स वापस प्रोफाइल पर दिखाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स को री-ट्वीट भी दिख रहा है। हालांकि, अभी इस पर कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि उन्हें 2020 में डिलीट किए गए ट्वीट्स वापस दिखाई दे रहे हैं। यूजर ने लिखा कि आज सुबह जब मैंने अपना ट्विटर अकाउंट खोलकर देखा तो पाया कि पुराने डिलीट किए हुए ट्वीट्स वापस आ गए हैं।

ट्विटर इंजीनियर ने कही ये बात
ट्विटर के पूर्व साइट रिलायबिलिटी इंजीनियर ने इस मामले पर कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे ट्विटर ने डेटासेंटरों के बीच सर्वरों का एक बड़ा पार्ट स्थानांतरित किया हो और उन्हें नेटवर्क में फिर से डालने से पहले टोपोलॉजी को ठीक से समायोजित नहीं किया जिसकी वजह से पुराना डेटा वापस आ रहा है। ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News