अमेरिकी बाजार पर भारी पड़ा ट्रंप टैरिफ, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट, $2.5 ट्रिलियन का नुकसान
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयात पर टैरिफ लगाने की नई घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। Dow Jones 1,400 अंक (3.32%) गिरकर 40,824.45, Nasdaq 903 अंक (5.13%) गिरकर 16,697.60, और S&P 500 232 अंक (4.09%) गिरकर 5,439.73 पर बंद हुआ। इस चिंता के बीच गुरुवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स से निवेशकों की वेल्थ करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर घटी गई।
टैरिफ से वैश्विक व्यापार पर असर
ट्रंप ने लगभग सभी अमेरिकी आयातों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जबकि कुछ देशों पर इससे भी अधिक शुल्क तय किए गए हैं। ये टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होंगे। चीन और यूरोपीय संघ ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जबकि भारत, दक्षिण कोरिया और मैक्सिको जैसे देशों ने फिलहाल बातचीत का रास्ता चुना है।
बॉन्ड्स में भागे निवेशक, इक्विटी से मोहभंग
टैरिफ की वजह से रिस्क वाले एसेट्स में बिकवाली हुई और निवेशक सुरक्षित विकल्प जैसे सरकारी बॉन्ड्स की ओर भागे। अमेरिका का CBOE Volatility Index तीन हफ्तों के उच्चतम स्तर 27.52 पर पहुंच गया।
टेक और बैंकिंग स्टॉक्स पस्त
- Apple: -9.5% (iPhone पर चीन से आयात शुल्क की मार)
- Amazon: -8.4%
- Nvidia: -6%
- Nike: -13.6%
- Ralph Lauren: -16.1%
- Citigroup और BoA: -10.6%
- JPMorgan Chase: -6.4%
- Russell 2000 (Small-cap index): -5.9%
तेल शेयर भी गिरे
OPEC+ देशों द्वारा प्रोडक्शन बढ़ाने की खबर और टैरिफ चिंताओं से क्रूड में 6.8% गिरावट आई।
- Exxon Mobil: -4.6%
- Chevron: -5.6%