ट्रंप के टैरिफ ऐलान से बाजार में कोहराम, आईटी-बैंकिंग शेयरों पर दिखा असर, निवेशकों को भारी नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:38 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर नए टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जिसमें भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है। यह दर दुनिया के 140 से अधिक देशों पर लागू टैरिफ से अधिक है। इस फैसले के तुरंत बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 450 अंकों तक गिर गया, जबकि निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 809.89 अंकों तक लुढ़ककर 75,811.86 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 23,145.80 के लोअर लेवल पर आ गया।

आईटी और बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा असर

टैरिफ वृद्धि का सबसे ज्यादा असर भारतीय आईटी और बैंकिंग शेयरों पर पड़ा। टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई, जबकि एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 2% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। वहीं टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट के शेयरों में भी 1% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों को भारी नुकसान

बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई का कुल मार्केट कैप एक ही दिन में ₹3.27 लाख करोड़ कम हो गया। यह नुकसान बाजार में भारी बिकवाली का संकेत देता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार पर टैरिफ का प्रभाव कुछ दिनों तक रह सकता है लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती इसे धीरे-धीरे संभाल लेगी। निवेशकों को सतर्क रहने और दीर्घकालिक रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News