भारत में GST 2.0 लागू, ट्रंप के फैसले से बाजार धराशायी, निवेशकों को नुकसान
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः 22 सितंबर 2025 भारत के लिए दोहरी खबरें लेकर आया। एक तरफ जीएसटी 2.0 लागू होने से कारें, घरेलू सामान और इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए, वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीज़ा शुल्क बढ़ाने के फैसले ने भारतीय शेयर बाजार का मूड बिगाड़ दिया।
शुरुआती झटका
बाजार खुलने के मात्र दो मिनट के अंदर सेंसेक्स में 475 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। ट्रंप के फैसले के बाद आईटी कंपनियों को इमिग्रेशन चार्ज के रूप में ज्यादा भुगतान करना होगा जिसकी वजह से विदेशी जमीन पर कंपनियों की कॉस्ट में इजाफा होगा। यही कारण हैं कि देश की आईटी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित
H-1B शुल्क बढ़ने से भारतीय आईटी कंपनियों की विदेशी ऑपरेशन लागत बढ़ेगी, जिसका सीधा असर शेयरों पर पड़ा:
- टीसीएस – 2.23% की गिरावट
- इंफोसिस – 2.07% की गिरावट
- टेक महिंद्रा – 4% से ज्यादा टूटे
- एचसीएल टेक – करीब 2% फिसला
- रिलायंस इंडस्ट्रीज – फ्लैट कारोबार
थोड़ी रिकवरी
फिलहाल बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 163 अंक गिरकर 82,462 पर और निफ्टी 25,297 पर कारोबार कर रहे थे। इसके बावजूद शुरुआती झटके से हुए नुकसान ने निवेशकों को हिला दिया।