तीसरी तिमाही में सरकार की कुल देनदारी 2.6% बढ़कर 150.95 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर, 2022) में सरकार की कुल देनदारी 2.6 फीसदी बढ़कर 150.95 लाख करोड़ रुपए हो गई। नवीनतम सार्वजनिक कर्ज प्रबंधन रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। सितंबर तिमाही में सरकार की कुल देनदारी 147.19 लाख करोड़ रुपए थी। इस तरह तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सरकार की देनदारी 2.6 फीसदी बढ़ गई।

वास्तविक संदर्भ में, सरकार के ‘सार्वजनिक खाते’ के तहत देनदारियों समेत उसकी कुल देनदारियां दिसंबर 2022 के अंत में बढ़कर 1,50,95,970.8 करोड़ रुपए हो गईं। वहीं 30 सितंबर तक कुल देनदारियां 1,47,572.2 करोड़ रुपए थीं। वित्त मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कुल निर्गम देनदारियों में से 89 फीसदी सार्वजनिक कर्ज के मद में रहा, जबकि सितंबर तिमाही में यह 89.1 फीसदी रहा था। बकाया पुरानी प्रतिभूतियों के करीब 28.29 फीसदी की परिपक्वता पांच साल से कम की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने दिसंबर तिमाही में पुरानी प्रतिभूतियों के जरिए 3.51 लाख करोड़ रुपए की राशि जुटाई जो उधारी कैलेंडर में अधिसूचित 3.18 लाख करोड़ रुपए की राशि से अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News