अमेरिका में डाउनलोड होता रहेगा TikTok, कोर्ट ने ट्रंप के फैसले पर लगाई रोक

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की एक अदालत ने रविवार सुबह एक आपातकालीन सुनवाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसके तहत उन्होंने TikTok के डाउनलोड पर पाबंदी लगाई थी। ट्रंप प्रशासन ने आदेश दिया था कि रविवार आधी रात से अमेरिकी स्मार्टफोन ऐप स्टोरों से लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक डाउनलोड नहीं हो पाएगा।

PunjabKesari

ट्रंप के आदेश के मुताबिक, रविवार आधी रात से टिकटॉक की नई डाउनलोडिंग पूरी तरह बंद होनी थी लेकिन डिस्ट्रिक जज कार्ल निकोलस ने यह फैसला बदल दिया। टिकटॉक के वकीलों ने तर्क दिया कि ऐप स्टोरों से प्रतिबंध से संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा और इससे कारोबार को क्षति होगी।

PunjabKesari

ट्रंप इस चाइनीज ऐप को लगातार देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इस पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि टिकटॉक की पेरेंट कंपनी ByteDance चीन की सरकार को अमेरिकी नागरिकों का डाटा उपलब्ध करवाती है। अमेरिका में टिकटॉक के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

PunjabKesari

ट्रंप ने रविवार आधी रात से टिकटॉक के डाउनलोड करने पर बैन लगा दिया था लेकिन डिस्ट्रिक कोर्ट ने इस फैसले पर 12 नवंबर तक रोक लगा दी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के एक हफ्ते बाद 12 नवंबर से अमेरिका में टिकटॉक पर पूरी तरह रोक लगाने का प्लान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News