Tata Group का यह शेयर हुआ क्रैश, क्या आपने भी किया है निवेश, जानिए गिरावट की वजह?

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:27 PM (IST)

मुंबई: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 4 जुलाई को तेज गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 8.62% टूटकर ₹5,653 पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह ₹6,186.40 पर बंद हुआ था। गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर ₹2.04 लाख करोड़ रह गया।

AGM में ग्रोथ को लेकर सतर्कता

गिरावट की प्रमुख वजह कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मैनेजमेंट द्वारा दी गई ग्रोथ गाइडेंस रही। ट्रेंट ने FY26 की पहली तिमाही में फैशन बिजनेस से सिर्फ 20% ग्रोथ की संभावना जताई है, जो पिछले 5 साल के औसत 35% CAGR से काफी कम है। हालांकि, कंपनी ने मीडियम टर्म में 25% से ज्यादा CAGR ग्रोथ का लक्ष्य भी दोहराया।

ब्रोकरेज हाउसों की मिली-जुली राय

AGM के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट की FY26 और FY27 की रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA अनुमानों में कटौती की। कंपनी की रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Hold’ कर दी गई है और टारगेट प्राइस ₹6,627 से घटाकर ₹5,884 कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली ने ट्रेंट पर भरोसा जताते हुए ₹6,359 का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है और स्टॉक पर अपनी ‘Overweight’ रेटिंग जारी रखी है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले वर्षों में ट्रेंट 25-30% की दर से ग्रोथ कर सकता है।

एनालिस्ट्स का फीडबैक

ट्रेंट को कवर करने वाले 25 विश्लेषकों में से:

  • 18 ने ‘Buy’ की रेटिंग दी है
  • 4 ने ‘Hold’ और 3 ने ‘Sell’ की सलाह दी है।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News