छोटा पैकेट बड़ा धमाका! 10 रुपए से कम कीमत वाला यह शेयर बना रॉकेट, एक महीने में दे चुका है दोगुना रिटर्न

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नए वित्त वर्ष की शुरुआत में एक अप्रैल को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी लेकिन बुधवार को इसमें कुछ सुधार देखने को मिला। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कुछ शेयर लगातार अपर सर्किट में बने हुए हैं। ऐसा ही एक स्टॉक स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड (Swadeshi Industries & Leasing Ltd) है, जो मार्केट में तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इस पेनी स्टॉक की कीमत 10 रुपए से कम है।

पेनी स्टॉक में जोरदार उछाल

बुधवार को बाजार खुलते ही स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 6.26 रुपए पर पहुंच गया। यह स्टॉक पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है और निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है।

एक महीने में दोगुना रिटर्न

  • एक महीने पहले इस स्टॉक की कीमत 3.06 रुपए थी, जो अब बढ़कर 6.26 रुपए हो गई है।
  • एक महीने में 104.58% का रिटर्न मिल चुका है।
  • अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख रुपए लगाए होते, तो उसकी वैल्यू अब 2.04 लाख रुपए हो गई होती।

एक साल में 200% का रिटर्न

  • एक साल पहले यह स्टॉक 2.10 रुपए पर था।
  • अब तक इसने करीब 200% का रिटर्न दिया है यानी 1 लाख रुपए का निवेश अब 3 लाख रुपए में बदल गया होता।

5 साल में 746% की तेजी

  • 5 साल पहले यह शेयर 74 पैसे पर था।
  • अब तक इसमें 746% की बढ़त आ चुकी है।

52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा शेयर

  • इस स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 2.10 रुपए (8 अप्रैल 2024) था।
  • फिलहाल, यह अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

क्या करती है कंपनी?

स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड एक टेक्सटाइल और ट्रेडिंग कंपनी है। यह कपड़ों से जुड़ा कारोबार करती है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, इस कंपनी का मार्केट कैप 6.77 करोड़ रुपए है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News