सिर्फ 1 दिन में इस शेयर ने किया कमाल, आज भी जारी है तूफानी तेजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 01:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जानी-मानी आईटी कंपनी कोफोर्ज (Coforge) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। 23 अक्टूबर को बीएसई पर कंपनी के शेयर 11.23% की बढ़त के साथ 762.85 रुपए पर बंद हुए, जो कि 7558.45 रुपए का मूल्य था। इस तेजी के साथ कोफोर्ज के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गए।

आज यानी गुरुवार को भी कोफोर्ज के शेयरों में तूफानी बढ़ोतरी जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी ने नया 52 वीक हाई बना लिया। यह वृद्धि निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है और कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाती है।

गुरुवार को भी तूफानी तेजी जारी

आज कोफोर्ज के शेयर गिरावट के साथ 7545.40 रुपए के भाव पर खुले लेकिन कारोबार शुरू होने के बाद इसमें एक फिर तगड़ी तेजी देखने को मिली। भारी खरीदारी के दम पर कंपनी के शेयर सुबह 09.47 बजे 141.55 रुपए (1.87 प्रतिशत) की तेजी के साथ न सिर्फ अपने इंट्राडे हाई पर पहुंचे बल्कि नया 52 वीक हाई भी बना लिया। बताते चलें कि इससे पहले कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 7648.70 रुपए है। इसका 52 वीक लो 4291.05 रुपए है।

कंपनी ने दूसरी तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन

बताते चलें कि कोफोर्ज ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही काफी शानदार रही। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 67.7 प्रतिशत बढ़कर 234 करोड़ रुपए हो गया। जबकि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 139 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी तिमाही आधार पर 27.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3062 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले तिमाही में 2401 करोड़ रुपए था।

जेपी मॉर्गन ने बढ़ाया शेयरों का टारगेट प्राइस

कंपनी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने शेयरों के लिए Overweight रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट में बढ़ोतरी कर दी है। जेपी मॉर्गन ने कंपनी के शेयरों के लिए 9600 रुपए का नया टारगेट दिया है, इससे पहले ब्रोकरेज हाउस ने 9300 रुपए का टारगेट दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News