ग्रे मार्केट में इस IPO ने मचाई धूम, भारी मुनाफे का संकेत, 22 नवंबर को खुलेगा यह इश्यू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:21 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः C2C एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का IPO इस हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। यह एक SME सेगमेंट का IPO है, जो 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद हो जाएगा। यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इसे ग्रे मार्केट में करीब दोगुना भाव मिल रहा है। ऐसे में यह लिस्टिंग पर निवेशकों को दोगुना मुनाफा दे सकता है।
क्या है प्राइस बैंड?
इस IPO का इश्यू साइज 99.07 करोड़ रुपए है, जिसमें 43.84 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसका प्राइस बैंड 214-226 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 600 शेयर होंगे। रिटेल इन्वेस्टर केवल एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,35,600 रुपए का निवेश करना होगा।
यह भी पढ़ें: Stock Market Boom: बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक, इन शेयरों ने निवेशकों को दिलाई बड़ी राहत
ग्रे मार्केट में उत्साह
IPO के लॉन्च से पहले ही C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इश्यू प्राइस 226 रुपए के मुकाबले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 451 रुपए है, जिससे यह लगभग 100% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।
कंपनी का प्रोफाइल
2018 में स्थापित C2C एडवांस्ड सिस्टम्स (पहले C2C - DB सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड) एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी डिजिटल सेवाओं, C4I सिस्टम, AI/ML आधारित बिग डेटा एनालिटिक्स, IIOT और एम्बेडेड/FPGA डिजाइन पर फोकस करती है। कंपनी के पास लगभग 200 कर्मचारी हैं।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी से पहले जानें आज के भाव
IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग
कंपनी IPO से मिली राशि का उपयोग अपने कारोबार विस्तार, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की खरीदारी, एक्सपीरियंस सेंटर के अपग्रेड और बेंगलुरु में एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए करेगी। कंपनी दुबई में भी एक नया एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना बना रही है।
फाइनेंशियल प्रदर्शन
कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। मार्च 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 8 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2024 में बढ़कर लगभग 41 करोड़ रुपए हो गया। चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में रेवेन्यू 43 करोड़ रुपए पार कर गया है। वहीं, मार्च 2024 तक कंपनी का नेट प्रॉफिट 76 करोड़ रुपए रहा, और वर्तमान वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में यह 86 करोड़ रुपए के पार हो गया।