खुलते ही मिनटों में सब्सक्राइब हुआ यह IPO, लिस्टिंग पर 83% मुनाफे का अनुमान, GMP में उछाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 01:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पैकेजिंग मशीनरी निर्माता ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery) का आईपीओ आज गुरुवार 19 दिसंबर से निवेशकों के लिए खुल गया है। 179 करोड़ रुपए के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 230-243 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है और पब्लिक इश्यू को अब तक 2 गुना बुक किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: vijay mallya ने लगाई इंसाफ की गुहार, 'कर्ज से दोगुना ED ने वसूला, फिर भी मैं अपराधी'

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10:36 बजे तक इस सार्वजनिक निर्गम को 51.78 लाख शेयरों की तुलना में 76.22 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी थीं। आईपीओ को खुदरा निवेशकों द्वारा 2.29 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) द्वारा 1.47 गुना अभिदान मिला है। वहीं, कर्मचारी वर्ग का हिस्सा 3.38 गुना बुक हो चुका है। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अभी तक आईपीओ के लिए कोई बोली नहीं लगाई है। ममता मशीनरी का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को बंद होगा।

83% चढ़ गया है GMP

ममता मशीनरी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रुपए पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि आईपीआ प्राइस 243 रुपए और लेटेस्ट जीएमपी मिलाकर यह 443 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। यानी कि पहले ही दिन निवेशकों को 83% तक का मुनाफा मिल सकता है। बता दें कि कंपनी के इक्विटी शेयर 27 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें: Gold के भाव देख ग्राहकों की हो रही बल्ले-बल्ले, एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचीं सोने की कीमत

क्या है डिटेल

गुजरात स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसकी कीमत मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 179.38 करोड़ रुपए है। ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं। चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी और पूरा फंड इश्यू बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News