इस बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 05:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी कुछ दो करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट पर कुछ टेन्योर के लिए की गई है। बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं। बैंक आम लोगों को 2.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन्स को 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है। बैंक ने दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि के लिए ब्याज दर 10 बीपीएस बढ़ाकर 7.10 फीसदी कर दिया है। इसी तरह 23 महीने एक दिन से लेकर दो साल से कम अवधि के लिए इसे 7.20 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया गया है।

PunjabKesari

बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी पर 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी इंटरेस्ट दे रहा है। यह सात दिन से 10 साल की अवधि के लिए है। बैंक आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को छह फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक ब्याज दे रहा है जबकि सीनियर सिटीजन्स के लिए यह 6.50 फीसदी से लेकर 7.70 फीसदी तक है। बैंक का कहना है कि इस डिपॉजिट को एक महीने से भीतर बंद किया जाता है तो कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा और केवल मूल रकम वापस की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News