छप्परफाड़ रिटर्न, इन 3 शेयरों ने निवेशकों की भर दी झोली, कराया करोड़ों का फायदा
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। कभी सेंसेक्स हरे निशान में भागता है, तो कभी लाल होकर गिर जाता है लेकिन इस उठापटक के बीच कुछ कंपनियों ने निवेशकों की झोली भर दी है। पिछले 5 सालों में कुछ शेयरों ने 8000% से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बना दिया।
इन कंपनियों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
1. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड
यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के सेक्टर में काम करती है। कंपनी ने निवेशकों को पांच सालों में शानदार रिटर्न दिया है। आज से पांच साल पहले कंपनी का शेयर करीब 6.25 रुपए पर था, जो कि करीब 8,773.60 फीसदी की तेजी के साथ 554.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
2. वेबसॉल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड
इस कंपनी के शेयर ने भी निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है। पांच साल पहले 11 सितंबर 2020 को इस कंपनी के शेयर करीब 20 रुपए पर थे लेकिन आज स्टॉक 6,341.19 फीसदी की तेजी के साथ 1,297.90 रुपए पर आ गए हैं।
3. करनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया लिमिटेड
करनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने भी निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस कंपनी के स्टॉक करीब 18.15 रुपए पर थे, जो कि अभी 6,107.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,126.60 रुपए पर आ गए हैं। यह कंपनी देश में रेलवे के साथ-साथ अन्य कई ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी कंपनियों के लिए सेफ्टी फीचर डिजाइन करती है।