Stock Market Holiday Today: आज शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, इस कारण से बंद रहेंगे BSE और NSE

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को पूरी तरह बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव होने की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने संशोधित सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत आज सभी सेगमेंट में कोई भी कारोबार नहीं होगा।

सर्कुलर के अनुसार, इक्विटी, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) से जुड़े ट्रेड और सेटलमेंट स्थगित रहेंगे। इसके अलावा करेंसी और कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे।

बीएसई ने साफ किया है कि 15 जनवरी को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं, जो इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट 15 जनवरी 2026 को एक्सपायर होने वाले थे, उनका एक्सपायरी डेट एक दिन पहले यानी 14 जनवरी 2026 कर दी गई है।

शेयर बाजार में कारोबार शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 से दोबारा शुरू होगा। इसके बाद बाजार की अगली छुट्टी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रहेगी। बता दें कि साल 2026 में वीकेंड को छोड़कर भारतीय शेयर बाजारों में कुल 16 ट्रेडिंग छुट्टियां होंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News