गुरु नानक जयंती पर आज BSE-NSE में नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक करें हॉलिडे लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 10:08 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज यानी 15 नवंबर को बंद रहेंगे। आज डेरिवेटिव्स, इक्विटीज, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और ब्याज दर डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सुबह का सेशन 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बंद रहेगा, जबकि शाम के सेशन में ट्रेडिंग 5:00 बजे से 11:55 बजे तक चालू रहेगी। NSE और BSE में ट्रेडिंग 18 नवंबर (सोमवार) से फिर शुरू होगी।
कैसे चेक करें मार्केट हॉलिडे
शेयर मार्केट की छुट्टियां जानने के लिए मार्केट इन्वेस्टर्स बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर जाएं और ऊपर दिए गए ‘ट्रेडिंग हॉलिडेज़’ विकल्प पर क्लिक करें। ‘ट्रेडिंग हॉलिडेज़’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद, 2024 के सभी स्टॉक मार्केट छुट्टियों की पूरी सूची खुल जाएगी। इस सूची में नवंबर 2024 में तीन स्टॉक मार्केट छुट्टियां हैं।
चेक करें नवंबर और दिसंबर में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट
बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, नवंबर में एक छुट्टी 1 नवंबर 2024 को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर थी। बाकी दो छुट्टियां 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती और 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हैं।
पहले नवंबर 2024 में सिर्फ दो ही स्टॉक मार्केट छुट्टियां थीं, लेकिन 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीएसई और एनएसई ने 20 नवंबर 2024 को स्टॉक मार्केट की छुट्टी घोषित कर दी।
बीएसई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 2024 में कुल 16 दिन के लिए ट्रेडिंग की छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस साल अब तक 13 अवसरों पर बाजार बंद रहे हैं। आखिरी बार बाजार 1 नवंबर, शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन के लिए बंद हुआ था।
वहीं, दिसंबर में बाजार 25 दिसंबर, बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा। इसके अलावा, बाजार शनिवार और रविवार को सामान्य रूप से कारोबार के लिए बंद रहेगा।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और बढ़ती महंगाई के चलते भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 30 शेयरों वाला इंडेक्स 110.64 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 77,580.31 पर बंद हुआ। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 254.5 अंक की बढ़त के साथ 77,945.45 तक पहुंच गया था।
वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,532.70 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 86.25 अंक की बढ़त के साथ 23,645.30 का स्तर छू लिया था।