NSE के श्रीराम कृष्णन ने भारत की निवेश संभावनाओं पर भरोसा जताया, FPI की बिकवाली को अस्थायी बताया

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार बिकवाली के बावजूद, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य व्यवसाय अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने भारत की विकास संभावनाओं पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि एफपीआई के बाहर जाने के बावजूद, भारत वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है।

बिकवाली को अमेरिकी चुनावों के कारण हुई अस्थिरता से जोड़ा
कृष्णन ने हाल ही में एफपीआई द्वारा की जा रही बिकवाली को अमेरिकी चुनावों में अनिश्चितता से जोड़ा, जिसके कारण बाजार में अस्थिरता बढ़ी है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अस्थिरता से भारत की अर्थव्यवस्था में किसी तरह की बुनियादी कमजोरी नहीं है। उनका मानना है कि ये उतार-चढ़ाव अस्थायी हैं और भारत एक मजबूत निवेश गंतव्य बना हुआ है। उन्होंने कहा, "भारत वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक जगह बनी हुई है और एनएसई निवेशकों की रुचि आकर्षित करने की अपनी क्षमता पर आश्वस्त है।"

एक्सचेंज अभी विनियामक मंजूरी का इंतजार कर रहा
एनएसई के संभावित आईपीओ के बारे में बात करते हुए कृष्णन ने बताया कि एक्सचेंज अभी विनियामक मंजूरी का इंतजार कर रहा है। मंजूरी मिलने के बाद ही वे आईपीओ की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे, हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विशिष्ट समयसीमा नहीं दी। कृष्णन ने यह भी कहा कि एनएसई सभी आवश्यक विनियामक प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

युवा निवेशकों को जोड़ने के लिए प्रयासबद्ध
इसके अलावा, कृष्णन ने बताया कि एनएसई युवा निवेशकों को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमने एक ऐप लॉन्च किया है और हर साल लगभग 20,000 निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर भी व्यापक संसाधन हैं, जो निवेशकों को सीखने और बाजारों को समझने में मदद करते हैं।"

एनएसई अपने शैक्षिक प्रयासों को और बढ़ा रहा
​​​​​​​एनएसई अपने शैक्षिक प्रयासों को और बढ़ा रहा है, और प्रमाणित प्रशिक्षकों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी आयु वर्ग के निवेशकों को उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संसाधनों तक पहुंच मिले। कृष्णन ने युवा निवेशकों से इस मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि एनएसई शिक्षा और डिजिटल संसाधनों के माध्यम से निवेशकों को जोड़ने का काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News