लिस्टिंग से पहले निवेशकों को झटका, ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर ट्रेडिंग
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 12:38 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः शापूरजी पालोनजी समूह की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के आईपीओ (IPO) के निवेशकों के लिए झटका है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में यह शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं।
कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक खुला था और तीन दिनों में इस इश्यू ने लगभग 2.63 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती बिक्री में रखे गए 8,66,19,950 शेयरों के मुकाबले 22,78,13,728 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं थीं।
यह भी पढ़ें: Holiday List: दिवाली के बाद आ गई लगातार 4 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व सेगमेंट को 5.05 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल निवेशकों की कैटेगरी को 94 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने आईपीओ खुलने के पहले एंकर (प्रमुख) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी के 5,430 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440-463 रुपए प्रति शेयर का तय किया गया था। आईपीओ 1,250 करोड़ रुपए के नए शेयर और प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 4,180 करोड़ रुपए तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
यह भी पढ़ें: Holiday List: दिवाली के बाद आ गई लगातार 4 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
कितना है GMP
कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपए डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि इसके शेयरों की निगेटिव लिस्टिंग हो सकती है। प्राइस बैंड 463 रुपए के मुकाबले यह शेयर 460 रुपए पर लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग डेट 4 नवंबर है। बता दें कि एफकॉन्स बुनियादी ढांचा क्षेत्र के पांच कारोबारी खंडों में काम करती है, जिसमें समुद्री और औद्योगिक, भूतल परिवहन, शहरी बुनियादी ढांचा, जलविद्युत और भूमिगत के साथ तेल और गैस शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और कुछ बकाया कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।