Stock Market Holiday: शेयर बाजार में लगातार 3 छुट्टियां, 15, 16 और 17 नवंबर को नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कारण
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 11:31 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह बैंक, स्कूल, शेयर बाजार, सरकारी ऑफिस लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं। ये छुट्टियां 15 नवंबर से 17 नवंबर तक होंगी। बता दें कि 15 नवंबर को शुक्रवार गुरू नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। यह सिख समुदाय के पहले सिख गुरु- गुरु नानक के जन्म का पर्व मनाते है। इस मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस दिन बैंक और अन्य सार्वजनिक संस्थान बंद रहते हैं। ऐसे में इस दिन पर शेयर बाजार में भी अवकाश रहेगा। इस दिन पर ट्रेडिंग और सेटलमेंट से जुड़ी सभी ट्रांजेक्शन जैसे करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, स्टॉक और कमोडिटी डेरिवेटिव्स बंद रहेंगी।
16 और 17 नवंबर को भी शेयर बाजार रहेगा बंद
16 नवंबर को शनिवार और 17 नवंबर को रविवार की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। इन छुट्टियों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण 20 नवंबर को भी शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
नवंबर में कुल इतने दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट
शेयर बाजार की साल 2024 में नवंबर की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, शेयर बाजार 1 नवंबर, 2024 को दिवाली के अवसर पर बंद था। इस दिन शाम 6:00-7:10 बजे के बीच एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था। इसके अलावा अब आने वाले दिनों में शेयर बाजार 15 नवंबर को बंद रहेगा। इसके बाद 16 नवंबर, 17 नवंबर को बंद रहेगा। फिर 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव के कारण और 23 नवंबर को शनिवार फिर 24 नवंबर को रविवार और 30 नवंबर को शनिवार की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।