Share Market Down: अचानक शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, निवेशकों को हुआ नुकसान, ये शेयर चमके

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज 30 दिसंबर को भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 450.94 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 78,248.13 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 168.50 अंक या 0.71 फीसदी लुढ़ककर 23,644.90 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 81,000 करोड़ रुपए डूब गए। 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। आज के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, कमोडिटी, रियल्टी और बैकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

निवेशकों के ₹81,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 30 दिसंबर को घटकर 441.50 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 27 दिसंबर को 442.31 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 81,000 करोड़ रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 81,000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 4.33 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), सन फार्मा (Sun Pharma) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर 0.77 फीसदी से लेकर 2.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 22 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाइटन (Titan), टाटा स्टील (Tata Steel), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 1.38 फीसदी से 1.57% तक की गिरावट देखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News