BofA ने दी चेतावनीः इस शेयर बाजार में आ सकती है भारी गिरावट, निवेशकों को Alert रहने की सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 05:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Bank of America (BofA) Securities ने चेतावनी दी है कि चीनी शेयर बाजार जल्द ही बड़े करेक्शन का सामना कर सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि मौजूदा तेजी 2015 के बूम और बस्ट साइकल से मिलती-जुलती है। उस समय मई 2015 के बाद बाजार में लगभग 50% की गिरावट आई थी और वह स्तर दोबारा हासिल नहीं किया जा सका।

हाल ही में, हांग सेंग चाइना एंटरप्राइज़ इंडेक्स (HSCEI) और MSCI चाइना इंडेक्स ने जनवरी 2025 के मध्य से अब तक 30% की बढ़त दर्ज की है लेकिन यह तेजी अस्थायी साबित हो सकती है।

BofA ने किन मुद्दों पर जताई चिंता?

  • आर्थिक असंतुलन और पॉलिसी बदलाव – मौजूदा बाजार संरचना 2015 की स्थिति से मिलती-जुलती है, जहां अचानक गिरावट देखी गई थी।
  • मल्टीपल एक्सपैंशन पर आधारित रैली – मौजूदा तेजी टिकाऊ नहीं हो सकती।
  • निवेशकों में बढ़ती घबराहट – रोजगार सुधार में कमी, महंगाई, और कर्ज़ की मांग में गिरावट।
  • टेक सेक्टर में संभावित बबल – कुछ टेक कंपनियों में अत्यधिक मूल्यांकन का जोखिम बढ़ रहा है।

वैश्विक निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है?

इस साल चीनी शेयर बाजार में वैश्विक निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। MSCI चाइना इंडेक्स इस साल अब तक 23% ऊपर है लेकिन BofA की रिपोर्ट इस बुलिश ट्रेंड के बीच एक महत्वपूर्ण चेतावनी देती है। विश्लेषकों का कहना है कि चीनी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले संभावित जोखिमों को ध्यान में रखना जरूरी है।

चीनी शेयर बाजार का ढांचा

चीन का शेयर बाजार दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय बाजारों में से एक है और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (SSE), शेन्ज़ेन स्टॉक एक्सचेंज (SZSE) और हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (HKEX) पर आधारित है।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

BofA Securities की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी शेयर बाजार में वर्तमान तेजी अस्थिर हो सकती है और निवेशकों को सतर्कता बरतनी चाहिए। अगर करेक्शन आता है, तो यह वैश्विक बाजारों पर भी असर डाल सकता है। निवेशकों को सरकारी नीतियों, आर्थिक संकेतकों और बाजार के ओवरवैल्यूएशन पर नजर रखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News