शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 430 अंक फिसला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 10:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 430 अंक या 0.75 फीसदी टूटकर 56,926 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 116 अंक या 0.67 फीसदी फिसलकर 17,085 के स्तर पर शुरुआत की। 

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 772 शेयरों में तेजी आई, 1203 शेयरों में गिरावट आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा प्रमुख लाभ वाले शेयरों में थे, जबकि बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 777 अंक या 1.37 फीसदी की तेजी लेते हुए 57,357 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 247 अंक या 1.46 फीसदी की उछाल के साथ 17,201 के स्तर पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News