शेयर बाजार फिर लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 186 अंक टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में लाल निशान पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 260.60 (0.40%) अंकों की गिरावट के साथ 65,585.90 अंकों के पर जबकि निफ्टी 58.30 (0.30%) अंक फिसल कर 19,512.55 पर कारोबार करता दिखा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में लाल निशान पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। 

सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 260.60 (0.40%) अंकों की गिरावट के साथ 65,585.90 अंकों के पर जबकि निफ्टी 58.30 (0.30%) अंक फिसल कर 19,512.55 पर कारोबार करता दिखा। बाजार में आरआईएल और टीसीएस जैसे शेयरों में बिकवाली के कारण दबाव बढ़ा। कोल इंडिया के शेयरों में दमदार नतीजों के कारण बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि दो दिनों की तेजी के साथ मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News