दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरी मौका

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 10:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिवाली के बाद आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार (4 नवंबर) को सोने-चांदी की कीमचों में तेजी गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.59 फीसदी गिरकर 78,402 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.89 फीसदी टूट कर 94,633 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव सुस्त शुरुआत के बाद सुधरे

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनकी कीमतों में तेजी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,743.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,749.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,750.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.57 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 32.78 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

दिवाली की जबर्दस्त मांग से सोना 1,000 रुपए चढ़कर 82,000 रुपए के पार 

इससे पहले 30 अक्टूबर, 2024 को दीपावली के ठीक पहले जोरदार लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को पहली बार सोने की कीमत 1,000 रुपए के जबर्दस्त उछाल के साथ 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 82,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपए चढ़कर 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। 

इस बीच चांदी भी 1,300 रुपए उछलकर 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 99,700 रुपए प्रति किलोग्राम था। चांदी की कीमत पिछले वर्ष के 29 अक्टूबर के बाद से 36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,01,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News