बड़ी कंपनियों के नतीजे, IIP के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों और जून महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। कोटक सिक्योरिटीज की उपाध्यक्ष पीसीजी रिसर्च टीना विरमानी ने कहा कि बाजार की निगाह शेष बची कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। शेयर विशेष की गतिविधियां तिमाही नतीजों तथा कंपनी की ओर से किसी महत्वपूर्ण घोषणा पर निर्भर करेंगी। इस सप्ताह टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एस.बी.आई., अरविंदो फार्मा, एन.एच.पी.सी., एन.एम.डी.सी., भेल और गेल जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं।

सरकार शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख अबनीष कुमार सुधांशु ने कहा कि हमारा मानना है कि इस सप्ताह बाजार की दिशा काफी हद तक आईआईपी के आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15.53 अंक या 0.04 प्रतिशत के लाभ में रहा। लगातार पांचवें सप्ताह सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 51.90 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ में रहा। जियोजित फाइनेंशियल र्सिवसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पिछले छह से नौ माह के दौरान प्रीमियम मूल्यांकन और मूल्य के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन के मद्देनजर निकट भविष्य को लेकर हमारा सतर्कता का रुख है सोमवार को शेयर बाजार शुक्रवार को जारी अमरीकी रोजगार बाजार के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News