4 दिन में 70% चढ़ा इस शेयर का भाव, निवेशकों को मिल चुका है शानदार रिटर्न
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 05:39 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। स्टॉक 10 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए 16,965.85 रुपए के अपने नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। चार कारोबारी दिनों में यह शेयर 70.48 फीसदी चढ़ चुका है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर इसने निवेशकों को 228 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, छह महीने की अवधि में इस शेयर की बढ़त 180 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
BSE और NSE ने मांगा स्पष्टीकरण
बीएसई और एनएसई ने जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स की सिक्योरिटीज को अल्पकालिक एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के अंतर्गत रखा है। एक्सचेंजों ने निवेशकों को शेयर की कीमतों में उच्च अस्थिरता के बारे में सावधान करने के लिए यह कदम उठाया है। इसी संदर्भ में आज एक्सचेंजों ने जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड से शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव पर स्पष्टीकरण मांगा।
एक्सचेंजों ने कहा कि "उन्होंने वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव के संबंध में 11 नवंबर, 2024 को जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा है और अब जवाब का इंतजार कर रहे हैं।" इस पर जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड ने जवाब दिया कि "कंपनी के शेयर स्वतंत्र रूप से व्यापार योग्य हैं और ट्रेडिंग वॉल्यूम पूरी तरह से बाजार संचालित है। ऐसे में कंपनी इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है।"
दूसरी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 89.30% बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों की बात करें तो कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 89.30% बढ़कर 119.64 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 63.20 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
वहीं, ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 81.88% बढ़कर 162.18 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी को 89.17 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हुआ था।
JSW होल्डिंग JSW ग्रुप की इन्वेस्टमेंट आर्म है। सितंबर 2024 तक, प्रमोटरों के पास नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में 66.29% की हिस्सेदारी थी।