शुक्रवार को बाजार भरेगा लंबी उड़ान! मिल रहे दमदार संकेत
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 04:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों में बीते दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार (11 अप्रैल) को निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट सकती है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक, निफ्टी-50 और सेंसेक्स में 3% तक की उछाल की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स में मजबूती से संकेत मिल रहे हैं कि बाजार की शुरुआत धमाकेदार हो सकती है।
ट्रंप के टैरिफ टालने से ग्लोबल मार्केट्स में जश्न
वैश्विक बाजारों में आई इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहम फैसला है। उन्होंने 75 से अधिक देशों पर लगने वाले टैरिफ को अगले 90 दिनों के लिए टाल दिया है। इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में राहत की लहर दौड़ गई है।
एशियाई बाजारों की जबरदस्त छलांग
- जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 9.17% की उछाल के साथ 34,623.53 पर पहुंच गया।
- ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 4.66% की बढ़त के साथ 7,913.90 पर बंद हुआ।
- साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 6.03% बढ़कर 2,431 के स्तर पर पहुंच गया।
वॉल स्ट्रीट भी खुशियों में डूबा
अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स में भी दमदार तेजी दर्ज की गई:
- एसएंडपी 500 में 9.5% की उछाल
- डॉव जोन्स में लगभग 8% की बढ़त
- नैस्डैक कम्पोजिट इंडेक्स 12.16% चढ़ा
विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के इस फैसले से वैश्विक व्यापार तनाव में राहत मिली है, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा है। इसके असर से भारतीय शेयर बाजार में भी शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।
शुक्रवार को इन 3 बड़ी वजहों से आ सकती है तेजी
1. ट्रंप से टैरिफ पर ‘रोक’ से राहत
2 . वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी
3. गिफ्ट निफ्टी से मजबूत संकेत