Market Crash: अगस्त में बाजार ने गंवाई जुलाई की सारी बढ़त, दो हफ्तों में निवेशकों के डूबे 17 लाख करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 05:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जुलाई में शेयर बाजार ने जो बढ़त हासिल की थी, वह अगस्त के पहले दो हफ्तों में ही खत्म हो गई। Sensex और Nifty दोनों में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को सेंसेक्स में लगभग 700 अंकों और निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट हुई। अगस्त के महीने में निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जबकि सिर्फ मंगलवार को ही निवेशकों के 4.48 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस हफ्ते शेयर बाजार कम दिन ही खुला रहेगा, जिससे मुनाफावसूली का दबाव बना रह सकता है। 13 अगस्त को शेयर बाजार में देखे गए आंकड़ों के आधार पर, निवेशकों को इस महीने में अब तक हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है।

PunjabKesari

सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटा

मंगलवार को सेंसेक्स करीब 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली। BSE के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स 692.89 अंकों की गिरावट के साथ 78,956.03 अंकों पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 78,889.38 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा। सुबह सेंसेक्स 79,552.51 अंकों पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले मामूली गिरावट के साथ 79,648.92 अंकों पर बंद हुआ था।

अगर बात बीते दो हफ्तों की करें तो सेंसेक्स में 2,785.31 अंक यानी 3.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। खास बात तो ये है कि पूरे जुलाई के महीने में सेंसेक्स में 3.42 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसका मतलब है कि अगस्त के दो हफ्तों में ही सेंसेक्स में जुलाई की पूरी बढ़त को गंवा दिया है। जानकारों के अनुसार सेंसेक्स में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

निफ्टी में भारी गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी मंगलवार को भारी गिरावट के साथ 208 अंक टूटकर 24,139 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 24,116.50 अंकों के लोअर लेवल तक भी गया। सुबह निफ्टी ने सपाट शुरुआत करते हुए 24,342.35 अंकों पर ओपनिंग की थी, जबकि सोमवार को यह मामूली गिरावट के साथ 24,347 अंकों पर बंद हुआ था।

अगस्त के महीने में निफ्टी में अब तक 812.15 अंकों (3.25%) की गिरावट दर्ज की गई है। इसके विपरीत, जुलाई के महीने में निफ्टी ने निवेशकों को 3.92% यानी 940.55 अंकों की बढ़त दिलाई थी। इससे साफ है कि अगस्त में निफ्टी ने जुलाई में हासिल की गई 86% से ज्यादा बढ़त को गंवा दिया है।

PunjabKesari

निवेशकों को मोटा नुकसान

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,49,82,830.86 करोड़ रुपए था, जो मंगलवार को घटकर 4,45,34,511.82 करोड़ रुपए रह गया। इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप में 4,48,319.04 करोड़ रुपए की कमी आई, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

अगर पूरे अगस्त महीने की बात करें, तो निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इसके विपरीत, जुलाई के महीने में निवेशकों ने 23 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News