Stock Market: शेयर बाजार से निवेशकों की हुई छप्पड़फाड़ कमाई, 10 साल में कमाए $1 लाख करोड़
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 01:53 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार (Share Market) भारतीयों की मोटी कमाई का जरिया बन गया है। ये और कोई नहीं आंकड़े ही साबित कर रहे हैं कि पिछले 10 सालों में लोगों ने शेयर मार्केट से 1 लाख करोड़ डॉलर की कमाई की है।
3% का निवेश और करोड़ों की कमाई
फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी Morgan Stanley ने एक अनुमान के तहत बताया कि पिछले 10 सालों में लोगों ने अपनी बैलेंस शीट का सिर्फ 3% हिस्सा शेयर बाजार में निवेश कर करीब 1 लाख करोड़ डॉलर की कमाई कर ली। इस दौरान देश के परिवारों की कुल संपत्ति में 8.5 लाख करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, इस बढ़ोतरी में करीब 11% हिस्सेदारी शेयर बाजार से आई है।
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Fall: सोने की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, 90,000 से नीचे फिसली चांदी, जानें कितनी आई गिरावट
अगर इसी में फाउंडर्स के निवेश को भी शामिल कर लें, तो परिवारों की कुल संपत्ति में 9.7 लाख करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसमें शेयर बाजार का 20% या लगभग 2 लाख करोड़ डॉलर का योगदान है। मॉर्गन स्टेनली के रिसर्च हेड रिधम देसाई का कहना है कि भारतीय परिवार अभी भी शेयर बाजार में कम निवेश करते हैं। उनका मानना है कि अगले कुछ सालों में यह ग्रोथ डबल डिजिट में हो सकती है।
विश्व का पांचवा सबसे बड़ा बाजार
पिछले 10 सालों में भारत में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर 5.4 लाख करोड़ डॉलर हो गया है यानी भारत की इकोनॉमी से भी ज्यादा। भारत की कंपनियों का कुल मार्केट कैप दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा है। इसके साथ ही भारत की कंपनियों का मार्केट कैप दुनिया के कुल मार्केट कैप का 4.3% है जो 2013 के 1.6% था।
यह भी पढ़ें: EPFO के तहत आने वाले कर्मचारियों को सरकार दे सकती है सौगात! सैलरी में होगी बढ़ोतरी
देसाई का मानना है कि भारतीय परिवारों का अन्य एसेट की तुलना में अभी भी शेयरों में कम निवेश है, और आगे घरेलू निवेशकों की रुचि शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है।
शेयर अभी भी भारतीय परिवारों की बैलेंस शीट का छोटा हिस्सा हैं यानी इसमें कम निवेश होता है। पिछले एक दशक में शेयरों में निवेश तेजी से बढ़ा है और यह हिस्सा आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दशक में सोने में निवेश ने भी 22% की दर से संपत्ति में इजाफा किया है। भारत में संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा अभी भी संपत्तियों (जैसे घरों) में है।