Stock Market: ट्रंप की वापसी से भारतीय बाजार में भारी तेजी...निवेशक हुए मालामाल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 10:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिकी चुनावी घटनाक्रम भारतीय शेयर बाजार पर बड़ा प्रभाव डाल रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना से अमेरिकी डाओ फ्यूचर्स में 560 अंकों की बढ़त दिखी है, जिसका भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।
Sensex और Nifty में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 10:00 बजे 500 अंकों की उछाल के साथ 80,000 के स्तर को पार कर गया है। एनएसई का निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ 24,371 पर कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार में उत्साह देखा जा रहा है।
IT इंडेक्स में मजबूत उछाल
आईटी सेक्टर आज सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है, जिसमें 513 अंकों की बढ़त के साथ इंडेक्स 40,925 के स्तर पर पहुंच गया है। एचसीएल, विप्रो, और टेक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, वहीं इंफोसिस भी सकारात्मक रुख में कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक निफ्टी ने 233 अंकों की बढ़त के साथ 52,440 के स्तर पर कारोबार किया। पिछले दिन बैंक निफ्टी में 992 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी और आज भी इसमें तेजी का रुख बरकरार है।
सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन
सभी सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है, केवल मेटल इंडेक्स में मामूली गिरावट आई है। आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में सबसे अधिक बढ़त है। रियल्टी इंडेक्स में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि आईटी सेक्टर 1.24% और ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.04% बढ़े हैं।
भारतीय बाजार में इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी चुनावी परिणामों का असर है, और आगे आने वाले समय में इनका रुख बना रह सकता है।