Why Market is Falling: नवंबर में निवेशकों के डूबे 15 लाख करोड़ से ज्यादा, एक्सपर्ट्स ने बाजार को लेकर कही डराने वाली बात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 05:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नवंबर महीने की बात करें तो इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमी आ चुकी है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में पिछले दो हफ्तों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है, जिसमें निफ्टी को अधिक नुकसान हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक के अनुसार आने वाले दिनों में बाजार के और गिरने की संभावना है और यह 75,000 के लेवल पर जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Market Crash Reason: बाजार में गिरावट के सामने आए ये 5 बड़े कारण, निवेशक डरे

75,000 के लेवल पर जा सकता है बाजार

विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, विदेशी निवेशकों की निकासी और महंगाई के बढ़ते आंकड़ों के कारण शेयर बाजार में यह गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में और गिरावट की संभावना है, जिसका मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में वृद्धि और एफआईआई (फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) की शेयर बाजार से निकासी है। इसके चलते बाजार एक बार फिर 75,000 रुपए के स्तर पर जा सकता है।

प्रमुख सूचकांकों में गिरावट

बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.25 प्रतिशत यानी 984.23 अंकों की गिरावट के साथ 77,690.95 अंकों पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स लगभग 1100 अंकों तक गिर गया था, जिसके बाद वह 77,533.30 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार और बुधवार की मिलाकर सेंसेक्स में 1,832 अंकों की गिरावट आई है, जबकि पूरे नवंबर में सेंसेक्स 1,724.92 अंकों तक टूट गया है, जो कुल मिलाकर 2.17 प्रतिशत की कमी दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: बाजार हुआ धड़ाम पर बरकरार रही इस शेयर की चमक, लगा अपर सर्किट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 1.36 प्रतिशत यानी 324.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,559.05 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी में 375 अंकों तक की गिरावट आई, जो उसे 23,509.60 अंकों के निचले स्तर पर ले गई। निफ्टी ने पिछले दो दिनों में 582.25 अंकों की गिरावट का अनुभव किया है, जबकि नवंबर महीने में यह 646.30 अंक तक टूट चुका है, जो 2.67 प्रतिशत की गिरावट है।

निवेशकों की सम्पत्ति में कमी

बुधवार को बीएसई के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है। अक्टूबर के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप 4,44,71,429.92 करोड़ रुपए था, जो आज गिरकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि नवंबर के महीने में निवेशकों को 1,525,240.4 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यदि मंगलवार के मार्केट कैप की तुलना की जाए, तो आज इसमें 778,373.05 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। मंगलवार और बुधवार को मिलाकर निवेशकों को करीब 13.07 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News