Stock Retrun: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इस कंपनी ने किया कमाल, गिरते बाजार में लगा अपर सर्किट, दे चुकी है 3,286% रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में तेज गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब रहे हैं। हालांकि इस मंदी के माहौल में भी कुछ चुनिंदा स्टॉक्स मजबूती दिखा रहे हैं। ऐसी ही एक कंपनी है SPML Infra, जिसने शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट छू लिया। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की यह कंपनी बीते पांच वर्षों में निवेशकों को 3,286% का जबरदस्त रिटर्न दे चुकी है। जहां 2020 में इसका शेयर मात्र ₹5 पर था, वहीं अब यह बढ़कर ₹185 तक पहुंच चुका है।

कंपनी को हाल ही में एक बड़ी अमेरिकी एनर्जी कंपनी से ठेका मिला है, जिसकी वजह से निवेशकों में उत्साह देखा गया और शेयर में जोरदार उछाल आया। पिछले एक महीने में SPML Infra के शेयर ने 21% का रिटर्न दिया है। हालांकि, दिसंबर 2024 में यह शेयर ₹275 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ हद तक करेक्ट हुआ है। 

एनर्जी वॉल्ट, USA से कंपनी ने किया करार 

SPML Infra ने अमेरिका की एनर्जी वॉल्ट (Energy Vault) के साथ एक रणनीतिक करार किया है। यह समझौता सस्टेनेबल एनर्जी स्टोरेज को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि इस साझेदारी के तहत एनर्जी वॉल्ट SPML को बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की तकनीक हस्तांतरित करेगा। इससे SPML भारत में मल्टी-गीगावाट घंटे (GWh) क्षमता वाली BESS यूनिट्स का निर्माण और कार्यान्वयन कर सकेगा।

समझौते के तहत कंपनी ने पहले वर्ष में कम से कम 500 मेगावाट घंटे की BESS डिप्लॉयमेंट की प्रतिबद्धता जताई है। अगले 10 वर्षों में 30 से 40+ GWh के उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। यह पहल भारत के हरित ऊर्जा मिशन को गति देने में मदद करेगी।

SPML Infra का दमदार वित्तीय प्रदर्शन

जहां एक ओर बिक्री में कुछ गिरावट रही, वहीं मुनाफे और ऑपरेटिंग मार्जिन्स में कंपनी ने जोरदार बढ़त दिखाई है:

  • दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री ₹186.27 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 26.15% कम है।
  • लेकिन शुद्ध मुनाफा ₹9.94 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹1.11 करोड़ की तुलना में 795% की भारी छलांग है।
  • इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 22.48 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹5.15 करोड़ के मुकाबले 336.5% अधिक है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News