क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट, देखिए आपकी फेवरेट करेंसी का हाल
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज सुबह 9:23 बजे तक 1.17 फीसदी की गिरावट आई है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.72 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। दोनों बड़ी करेंसीज़ बिटकॉइन और इथेरियम में गिरावट है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3 करेंसीज़ RUN DOGE (540.16%), CyborgShiba (398.97%), और IlliquidDAO (289.98%) उछली हैं।
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से सोमवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 1.25% गिरकर $38,026.69 पर ट्रेड कर रहा है। इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 1.72% गिरकर $2,798.53 रह गया है।
कौन-से कॉइन में कितना बदलाव
- डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.1299, बदलाव (24 घंटों में): -1.13%
- टेरा लूना (Terra – LUNA) – प्राइस: $83.40, बदलाव (24 घंटों में): -1.58%
- एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.6164, बदलाव (24 घंटों में): -1.26%
- कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.7813, बदलाव (24 घंटों में): -0.90%
- शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.0000208, बदलाव (24 घंटों में): -0.18%
- सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $86.22, बदलाव (24 घंटों में): -2.33%
- एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $60.11, बदलाव (24 घंटों में): -2.11%
- बीएनबी (BNB) – प्राइस: $385.71, बदलाव (24 घंटों में): -1.35%