टूटते-बनते ग्रह योग के चलते मार्केट में उठक-पठक की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 09:26 AM (IST)

आलोच्य सप्ताह (4 से 10 अप्रैल तक) के आखिरी हिस्से में सिर्फ बुध ही पूर्व में उदय होगा, अन्य समस्त ग्रह ज्यों के त्यों ही अपने-अपने स्थान पर टिके रहेंगे। इस कारण ग्रह-योग तथा चल रहे बाजार रुख में कोई फेरबदल नहीं होगा। अलबत्ता बीच में किसी-किसी समय होने वाली उठा-पटक की सम्भावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता, इसलिए उठा-पटक में फंसने से बचना बहुत जरूरी है।


इस सप्ताह में मोटे तौर पर पिछले सप्ताह वाला रुख ही प्रभावी रहेगा, इसलिए जरूरी है कि पिछले सप्ताह में बने रहे रुख को ध्यान में रख कर ही काम का प्रोग्राम तय करना ठीक रहेगा। आलोच्य सप्ताह में 6, 9, 10 तारीखें खास ध्यान देने वाली होंगी— वैसे 9 अप्रैल के लिए किसी अच्छे मौके पर लगे एकतरफे फल लग सकते हैं।


तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में पिछले सप्ताह वाला रुख इस सप्ताह में बना रहेगा बीच में 6 अप्रैल मजबूती का रिएक्शन तथा 9 अप्रैल को घटा-बढ़ी के बीच तेजी का झटका आ सकता है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में पिछले सप्ताह यदि मंदा रहा होगा, तो फिर इस सप्ताह में मंदा बना रहेगा— वैसे 9 अप्रैल को एकतरफा झटका आने की आशा।


शेयर मार्केट में पिछले सप्ताह तेजी बनी रहने की सूरत में इस सप्ताह में भी तेजी बनी रहेगी—बीच में 9 अप्रैल को घटा-बढ़ी के बीच तेजी का झटका आ सकता है, 6 तथा 10 अप्रैल घटा-बढ़ी होगी। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में पिछले सप्ताह तेजी यदि चली होगी तो फिर इस सप्ताह में तेजी चलेगी। किंतु यदि पिछले सप्ताह मंदा रहा होगा तो फिर इस सप्ताह में मंदा बना रहेगा। बीच में 9 अप्रैल को किसी समय रेट एक तरफ चल सकते हैं।


गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में उठा-पटक के बावजूद आमतौर पर मंदा रुख बना रह सकता है। बीच में 9 अप्रैल के लिए किसी अच्छे मौका पर लगा एकतरफा फल सकता है। हाजिर मार्केट में बिकवाल कम दिखेगा, इसलिए लवाल की बढ़त-चढ़त बनी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News