शेयर बाजार के लिए मंगलमय रहा दिन, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद, निवेशक हुए खुश
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 03:34 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आज 4 फरवरी को शेयर बाजार में 'मंगल' रहा। कारोबार की शुरुआत में हरे निशान पर होने के बाद बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ। आज मंगलवार को सेंसेक्स 1397 अंक की तेजी के साथ 78,583 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी 378 अंक की तेजी रही, ये 23,739 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही। निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.45% की तेजी रही। बाजार में आई इस तेजी बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 423.43 लाख करोड़ रुपए हो गया।
बाजार में तेजी के 3 प्रमुख कारण
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को 30 दिन के लिए टाल दिया है। इससे निवेशकों की चिंता कम हुई। इससे पहले ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर अतिरिक्त 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% ड्यूटी लगाने का फैसला किया था
- भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूती दिखा रहा है। HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया, जो इससे पहले दिसंबर में 56.4 था। इसके अलावा, GST कलेक्शन भी जनवरी में ₹1.92 लाख करोड़ के साथ 9-महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
- एक्सपर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट मिला है। खासतौर पर एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। जापान के निक्केई में 0.72% और कोरिया के कोस्पी में 1.13% की तेजी रही, जो निवेशकों के लिए बेहतर सेंटीमेंट को दिखाता है।
विदेशी निवेशकों ने ₹3,958.37 करोड़ के शेयर बेचे
- NSE के डेटा के अनुसार, 3 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,958.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,708.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- 3 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.28% की तेजी के साथ 44,421 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.76% चढ़कर 5,994 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 1.20% की गिरावट रही।