एलन मस्क के ट्विटर डील के बाद Tesla के शेयरों में भारी गिरावट! 17 महीने के निचले स्तर पर आया स्टॉक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 11:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से जुड़ी लगभग हर खबर इन दिनों चर्चा में है। जब से दुनिया की जानी-मानी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है, हर दिन नई चीजें सामने आ रही है। पहले टॉप मैनेजमेंट को हटाया गया और फिर वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर (660 रुपए) प्रति माह की फीस पर खबरें बनीं। इसके बाद कर्मचारियों की छंटनी की चर्चा हुई। अब ट्विटर डील का असर टेस्ला के शेयर पर देखने को मिल रहा है। निवेशक टेस्ला के शेयर बेच रहे हैं। कंपनी के शेयर 17 महीने के लो पर पहुंच चुका है।

जून 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर

सोमवार के कारोबार के अंत में टेस्ला 5 फीसदी की गिरावट के साथ 197.08 डॉलर के स्तर पर आ गया है। ये जून 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स के नुकसान में इसका सबसे बड़ा योगदान था।

मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है और डील के बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये का शुल्क लगाया है। ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित 4 बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News