अडाणी पोर्ट्स अगले साल मुंद्रा के टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा कर लेगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2016 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: अडाणी पोर्ट्स और सेज 2017 तक मुंद्रा बंदरगाह पर अडाणी अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल के विस्तार का काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं ताकि यहां पर पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और भारत के लिए बड़े मालवाहक पोतों पर माल लदान केंद्र स्थापित किया जा सके।

अडाणी समूह देश में विश्व स्तरीय बंदरगाहों और सहयोगी मालवहन सुविधाओं के निर्माण की योजना पर काम कर रहा है ताकि देश के वैश्विक कंटेनर लदान केंद्र के तौर पर उभरने का लाभ उठाया जा सके। यह टर्मिनल स्विट्जरलैंड की मेडिटेरेनियन शिंपिंग कंपनी और अडाणी पोर्ट्स के बीच का संयुक्त उपक्रम है।

कंपनी की नवीनतम रपट में अडाणी पोर्ट्स सेज :एपीसेज: के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अडाणी ने कहा है कि एपीसेज की रणनीति साफ है। वह देशभर में विश्व स्तरीय बंदरगाहों और सहयोगी मालवहन सुविधाओं का विकास कर रहा है और मुंद्रा के विस्तार का काम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News