100 रुपए से कम का स्टॉक: 3 महीने में 48% की तेजी, अब कंपनी ने किया बोनस का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्लास्टिक पैकेजिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी Technopack Polymers अपने निवेशकों को बोनस देने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया और शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजे पत्र में कहा कि उसने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। अब कंपनी ने बोनस शेयर को बांटने के लिए 27 जनवरी सोमवार को रिकॉर्ड डेट घोषित की है यानि 27 जनवरी को जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे उन्हें बोनस इश्यू का फायदा मिलेगा।

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

स्टॉक शुक्रवार को एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 75.8 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 96 का था जो कि पिछले साल 23 जनवरी को दर्ज हुआ था यानि स्टॉक एक साल में 21 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि स्टॉक ने 31 अक्टूबर 2024 को 51.15 का साल का निचला स्तर बनाया है यानि 3 महीने से कम में स्टॉक 48 फीसदी रिकवर भी हुआ है। बोनस इश्यू जारी होने के बाद स्टॉक में इसी अनुपात में गिरावट देखने को मिलेगी।

इस हफ्ते और किसने किया बोनस का ऐलान

इस हफ्ते आनंद राठी वैल्थ ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार 13 जनवरी को ही बोनस का ऐलान किया है। ये कंपनी का पहला बोनस ऐलान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News