TCS का शेयर बायबैक शुरू, स्टॉक में आई तेजी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 03:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का करीब 17,000 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक शुक्रवार 1 दिसंबर से शुरू हो गया। यह 7 दिसंबर तक चलेगा। शेयर बायबैक शुरू होने से 1 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में के शेयरों में 0.40 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। बीएसई पर शेयर 3495.10 रुपए पर खुलकर 3506.95 रुपए के हाई तक गया। वहीं एनएसई पर शेयर 3500 रुपए पर खुलकर 3506.40 रुपए के हाई तक गया।

टीसीएस के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 3,680 और एनएसई पर 3,679 रुपए है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 3,070.30 रुपए और एनएसई पर 3,070.25 रुपए है। कंपनी ने 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में शेयर बायबैक की तारीख की जानकारी दी थी।

4150 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बायबैक

इससे पहले अक्टूबर माह में सितंबर 2023 तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी करने के दौरान टीसीएस के बोर्ड ने 4,150 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर टेंडर रूट के माध्यम से 17,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक को मंजूरी दी थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2023 तय की गई थी। शेयर बायबैक के तहत कंपनी, शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदती है। टेंडर ऑफर बायबैक वह है, जिसमें कंपनी उस निश्चित मूल्य की घोषणा करती है जिस पर वह मौजूदा शेयरधारकों से शेयर बायबैक करेगी। टीसीएस के बायबैक में वे शेयरधारक पार्टिसिपेट कर सकते हैं, जिनके पास रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तक 57 तक शेयर थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News