TCS का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11% बढ़कर 10,846 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 06:24 PM (IST)

मुंबईः सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपए रहा। टीसीएस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने और कुल वृद्धि से उसका लाभ बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 9,769 करोड़ रुपए रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व भी 19.1 प्रतिशत बढ़कर 58,229 करोड़ रुपए हो गया। अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में यह 48,885 करोड़ रुपए रहा था। 

हालांकि इस अवधि में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 0.50 प्रतिशत घटकर 24.5 प्रतिशत पर आ गया। बीती तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या में 2,197 की कमी दर्ज की गई और उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,974 रह गई है। इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 प्रतिशत से घटकर 21.3 प्रतिशत पर आ गई। 

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का श्रेय क्लाउड सेवाओं और उत्तरी अमेरिका एवं ब्रिटेन में कारोबारी रफ्तार बने रहने को दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News