टाटा स्टील के वैश्विक प्रमुख बने टी.वी. नरेंद्रन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 05:06 PM (IST)
नई दिल्लीः अग्रणी इस्पात कंपनी टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) एवं वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने आज बताया कि निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया।
श्री नरेंद्रन को एक नवंबर 2013 में भारत और दक्षिण एशिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान टाटा स्टील ने देश के सबसे बड़े कलिंगानगर स्टील संयंत्र को शुरू किया। मैकेनिकल इंजीनिरिंग में स्नातक और आईआईएम कलकत्ता से एम.बी.ए. की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री नरेंद्रन 1988 में कंपनी से जुड़े थे। अब तक उन्होंने विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। निदेशक मंडल ने साथ ही कौशिक चटर्जी की कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में पुनर्नियुक्ति की है।