टाटा पावर को मिली 700 मेगावाट बिजली के खरीद समझौते को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 04:16 PM (IST)

 

मुंबईः टाटा पावर ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र बिजली नियामक एमईआरसी ने कंपनी की वितरण और उत्पादन इकाइयों के बीच बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अगले पांच साल के लिये 700 मेगावाट बिजली की आपूॢत की जाएगी। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने टाटा पावर के वितरण कारोबार को अपनी उत्पादन इकाई के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) को मंजूरी दे दी।

इस समझौते के तहत कंपनी अपने ट्राम्बे तापीय तथा पनबिजली संयंत्रों से 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक करेगी। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘टाटा पावर एक सदी से मुंबई को सेवा दे रही है और अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिये भरोसेमंद तथा प्रतिस्पर्धी बिजली की आपूर्ति को लेकर प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News