Tata Motors को 2502 करोड़ का मुनाफा , आय 11.3% बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा करीब 3 गुना बढ़कर 2502 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 848.2 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय11.3 फीसदी बढ़कर 70,691 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 63,538 करोड़ रुपए रही थी।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 6310 करोड़ रुपए से बढ़कर 9010 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 9.9 फीसदी से बढ़कर 12.7 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का टैक्स खर्च 424.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 1070 करोड़ रुपए रहा है।

दूसरी तिमाही में जेएलआर की आय 630 करोड़ पाउंड रही है, जबकि एबिटडा मार्जिन 11.8 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन घाटा 609 करोड़ रुपए से कम होकर 266 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 10282 करोड़ रुपए से बढ़कर 13888 करोड़ रुपए रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News