Anil Ambani के बेटे जय अनमोल पर CBI की बड़ी कार्रवाई, ₹228 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी के बाद अब उनके बेटे जय अनमोल अंबानी भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। सीबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) से जुड़े 228.06 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में जय अनमोल और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

सीबीआई के अनुसार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 228 करोड़ रुपए के वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है। बैंक की शिकायत पर दर्ज मामले में RHFL, जय अनमोल अंबानी और रवींद्र शरद सुधाकर का नाम शामिल है, जो कंपनी के निदेशक रह चुके हैं।

लोन का गलत इस्तेमाल का आरोप

बैंक के मुताबिक, RHFL ने मुंबई शाखा से 450 करोड़ रुपए का बिजनेस लोन लिया था। कंपनी को यह पैसा तय शर्तों के तहत सही तरीके से उपयोग करना था लेकिन लोन की राशि का दुरुपयोग किया गया और EMI व ब्याज का भुगतान भी समय पर नहीं हुआ। इसी वजह से 30 सितंबर 2019 को लोन अकाउंट NPA घोषित कर दिया गया।

फॉरेंसिक ऑडिट में खुलासा

ग्रांट थॉर्नटन (GT) ने अप्रैल 2016 से जून 2019 तक का फॉरेंसिक ऑडिट किया, जिसमें पता चला कि लोन के पैसे का इस्तेमाल निर्धारित उद्देश्य से हटकर किया गया। कंपनी के प्रमोटरों/निदेशकों द्वारा खातों में हेरफेर, आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी के जरिए रकम को दूसरी जगह मोड़े जाने का आरोप है।

अनिल अंबानी की संपत्ति भी जब्त

यह मामला RHFL, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) और यस बैंक से जुड़ी बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी का हिस्सा है। इस मामले में ईडी ने हाल ही में अनिल अंबानी ग्रुप की 1120 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की हैं। इससे पहले भी 1452 करोड़ रुपए और 7500 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News