नहीं सुधर रहा Amazon, तिरंगे के अपमान के बाद अब बेच रहा बापू की तस्वीर वाली चप्पलें

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः तिरंगे के अपमान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चेतावनी से भी अमेजॉन ने सबक नहीं सीखा है। ई-कॉमर्स साइट पर बापू की तस्वीर वाली चप्पलें बिक रही हैं। एक यूजर ने इसकी शिकायत सरकार से की है।

अमेजॉन की इस हरकत पर सोशल मीडिया में खासा गुस्सा देखा गया। एक यूजर ने ट्विटर पर इसकी पीएम मोदी, पीएमओ पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत की।

इससे पहले कनाडा में अमेजॉन पर बेचे जा रहे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट पर सुषमा स्वराज ने सख्त आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अमेजॉन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले। सुषमा ने ऐसा ना करने पर अमेजॉन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी। अमेजॉन के प्रवक्ता ने रायटर्स को ई-मेल से भेजे जवाब में कहा, 'यह सामान अब साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।'

इस पर स्वराज ने चेतावनी दी थी कि, 'अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आगे हम अमेजॉन के किसी अधिकारी को भारतीय वीजा जारी नहीं करेंगे। हम पहले जारी किए वीजा भी रद्द कर देंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News