एक साल में 100 रुपए महंगा हुआ सब्सिडी वाला LPG सिलैंडर

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्लीः रसोई गैस सिलैंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलैंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और अब सब्सिडी शून्य हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलैंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर की कीमत 637 रुपए थी जो अब घटकर 594 रुपए रह गई है। इसके बावजूद इस दौरान सब्सिडी वाला सिलैंडर 100 रुपए महंगा हुआ और इसकी कीमत 494.35 रुपए से बढ़कर 594 रुपए हो गई। 

सरकार द्वारा सब्सिडी में लगातार की गई कटौती से इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलैंडर की कीमत एक हो गई है। इस साल मई, जून और जुलाई में ग्राहकों को कोई सब्सिडी नहीं मिली है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार की योजना धीरे-धीरे रसोई गैस सिलैंडर पर सब्सिडी समाप्त करने की है लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हर बार इस बात से इनकार करते रहे। 

दूसरी तरफ सरकार ने पिछले एक साल में सब्सिडी में लगातार कटौती की। जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलैंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलैंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपए का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलैंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर की कीमत 714 रुपए हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलैंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल में एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद मई में घरेलू सिलैंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपए घटाकर 581.50 रुपए कर दिया गया जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर की कीमत एक हो गई। जून और जुलाई में बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर के साथ सब्सिडी वाले सिलैंडर की कीमत में भी समान वृद्धि की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपनी वेबसाइट पर सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत के बारे में जानकारी देनी बंद कर दी है। 

एक साल पहले तक उसकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध होती थी। सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में पिछले साल जनवरी से अब तक हुई वृद्धि और इसका कारण जानने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 07 जुलाई को लिखे गए ई-मेल का उसकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News