शेयर और सोना फिसले, 15 दिन में क्रिप्टोकरेंसी ने मचाई धूम, Dogecoin ने किया दोगुना रिटर्न
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 05:57 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद से 15 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान शेयर बाजार और सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जबकि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बिटकॉइन, इथेरियम और डॉगकॉइन जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें इन 15 दिनों में तेजी से बढ़ी हैं।
इन 15 दिनों का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि सोने में जहां 4 फीसदी की गिरावट आई है तो वहीं सेंसेक्स करीब एक फीसदी गिर गया है। इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इन 15 दिनों में सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 34 फीसदी की तेजी आई। वहीं इथेरियम (Ethereum) से निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न मिला है। इसके अलावा डॉगकॉइन (Dogecoin) ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
सोना और शेयर गिरे
इन 15 दिनों में सोने की कीमत करीब 3000 रुपए कम हुई। MCX पर 4 नवंबर को सोने का भाव 78669 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं यह आज 75608 रुपए है। ऐसे में इसमें इन 15 दिनों में 3061 रुपए (करीब 3.90%) की कमी आई है।
वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट में भी गिरावट इन 15 दिनों में गिरावट आई है। 4 नवंबर को सेंसेक्स 78232 पर था। मंगलवार को यह 77515 पर बंद हुआ। ऐसे में इसमें इन 15 दिनों में सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा यानी करीब एक फीसदी की गिरावट आई है।
कैसा रहा क्रिप्टोकरेंसी का भाव?
15 दिनों में कुछ क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने इन 15 दिनों में 34 फीसदी रिटर्न दिया है। 4 नवंबर को बिटकॉइन की कीमत 57.47 लाख रुपए थी। अब यह बढ़कर करीब 77 लाख रुपए हो गई है।
वहीं दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम ने भी अच्छा रिटर्न दिया है। 15 दिनों में इसका रिटर्न करीब 28 फीसदी रहा है। 4 नवंबर को इथेरियम की कीमत 2.04 लाख रुपए थे। अब यह 2.63 लाख रुपए हो गई है। इन 15 दिनों में इसने करीब 60 हजार का फायदा दे दिया।
डॉगकॉइन ने भर दी झोली
इन 15 दिनों में डॉगकॉइन ने निवेशकों की झोली भर दी है। इसका 15 दिनों का रिटर्न 138 फीसदी रहा है। 4 नवंबर को एक डॉगकॉइन की कीमत 13.61 रुपए थी। आज यह बढ़कर 32.43 रुपए हो गई है। यानी इसने 15 दिनों में ही एक लाख रुपए के 2.38 लाख रुपए बना दिए।