एक साल में दिया 3484% का शानदार रिटर्न, इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए ₹3600000

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वेलनेस और स्वास्थ्य समाधानों की प्रदाता कंपनी आयुष वेलनेस (Aayush Wellness) ने एक साल के अंदर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस टाइम पीरियड में कंपनी के शेयरों ने 3484 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि साल 2024 में अब तक शेयर 2000 प्रतिशत चढ़ चुका है। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश लगभग 36 लाख रुपए हो गया होगा। पहले इसे आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। 

आयुष वेलनेस न्यूट्रास्यूटिकल्स और सप्लीमेंट्स, ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों, हर्बल स्वास्थ्य समाधानों और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर में विशेष रूप से कार्य कर रही है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है और लगभग 50 करोड़ रुपए तक के राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया है, जो कि कंपनी का पहला राइट्स इश्यू होगा। इस बदलाव से कंपनी की आगे की विकास संभावनाएं और बढ़ सकती हैं। 

एक साल में ₹3 से ₹115 पर पहुंचा शेयर

बीएसई के डेटा के मुताबिक, आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत 7 नवंबर 2024 को 115.05 रुपए पर बंद हुई। वहीं एक साल पहले यानि 7 नवंबर 2023 को कीमत 3.21 रुपए थी। इस तरह पिछले एक साल का रिटर्न बना 3484 प्रतिशत। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 50000 रुपए लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट लगभग 18 लाख रुपए हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपए का निवेश लगभग 36 लाख रुपए हो गया होगा।

8 नवंबर को शेयर में लगा अपर सर्किट

आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत 3 महीनों में 240 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। 8 नवंबर को बीएसई पर शेयर में 2 प्रतिशत तेजी है और 117.35 रुपए पर अपर सर्किट लगा है। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News