Stock Market Return: कमाल का है ये 4 रुपए का शेयर, निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 05:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक होते हैं जो अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है।

ATV Projects India

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (ATV Projects India) एक ऐसा स्टॉक है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कभी 4 रुपए का होने वाला यह स्टॉक आज 32.50 रुपए तक पहुंच चुका है, जिससे इसके निवेशकों को 700% से अधिक का रिटर्न मिला है। इस स्टॉक ने साबित कर दिया है कि छोटे से कैपिटल वाले स्टॉक्स भी निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Price in india: औंधे मुंह गिरा सोना, 15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव

5 साल में स्टॉक की यात्रा

अगर हम एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया के शेयर की पिछले 5 वर्षों की यात्रा पर नजर डालें, तो यह स्टॉक 4 रुपए से बढ़कर 32.50 रुपए तक पहुंच चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह स्टॉक 10% गिरा है लेकिन पिछले 6 महीनों में 35% का इजाफा हुआ है। इस साल की शुरुआत में इसका भाव 15.25 रुपए था और अब यह 32.50 रुपए तक पहुंच चुका है, जिससे 110% का रिटर्न मिला है। पिछले साल के मुकाबले यह स्टॉक 125% तक बढ़ चुका है।

खास बात तो ये है कि अगर कोई 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करता, तो आज उसका अमाउंट बढ़कर लगभग 8 लाख रुपए हो जाता।

निवेशकों के लिए फायदे का सौदा

  • एक महीने का रिटर्न: अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो अब उसका निवेश घटकर ₹90,000 हो जाता।
  • 6 महीने का रिटर्न: 6 महीने पहले ₹1 लाख का निवेश करने पर अब ₹1.35 लाख हो गए होते।
  • 2023 के अंत में निवेश: अगर निवेशक ने 2023 के अंत में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो अब वो ₹2.10 लाख हो गए होते।

यह भी पढ़ें: बिना Bank Account के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें तरीका

LIC की हिस्सेदारी

इस स्टॉक में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का भी निवेश है। एलआईसी के पास कंपनी के 9,95,241 शेयर हैं, जो कंपनी के टोटल पेड-अप कैपिटल का 1.87% हिस्सा हैं।

जोखिम और संभावनाएं

एटीवी प्रोजेक्ट्स इंडिया बीएसई पर कम ट्रेड होने वाला स्टॉक है। इसका मार्केट कैप गुरुवार को ₹172 करोड़ पर बंद हुआ। गुरुवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 21,636 था, जिससे यह एक लो-फ्लोट स्टॉक है। ऐसे स्टॉक्स किसी भी खबर या ट्रिगर के आधार पर तेज़ी से ऊपर या नीचे जा सकते हैं। इसका 52-सप्ताह का हाई 41.50 रुपए और 52-सप्ताह का लो 13.63 रुपए रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News